– साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को कड़े मुकाबले में दी मात
– साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने पिच पर उठाए सवाल
– साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने आईसीसी और अमेरिका को दिखाया आईना
न्यूयार्क | दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने नसाउ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड की पिच और आउटफील्ड की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी-20 क्रिकेट के लिए अमेरिका में बाजार तलाश रहा है तो इस तरह की परिस्थितियों में ऐसा करना बेहद मुश्किल होगा।
मालूम हो कि इस मैदान की ड्रॉप इन पिचों पर बल्लेबाजी बेहद मुश्किल रही है। भारत ने टी-20 विश्व कप में इस पिच पर 119 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 113 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया।
विश्व को दिखाना चाहते हैं तो करें सुधार
क्लासेन ने बांग्लादेश के विरुद्ध 44 गेंद पर 46 रन की पारी खेली थी, जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। क्लासेन ने कहा, ‘अगर आप विश्व को दिखाना चाहते हैं और यहां क्रिकेट का प्रसार करना चाहते हैं तो मुझे नहीं लगता कि इस तरह की परिस्थितियों में ऐसा करना संभव होगा। क्रिकेट के लिहाज से यह कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिससे शीर्ष टीमों और अन्य टीमों के बीच अंतर कम हो गया है।’
इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि बल्लेबाज इस तरह की पिच पर खेलना पसंद नहीं करेंगे जबकि गेंदबाज ऐसी पिचों पर आधिक खेलना चाहेंगे। आईसीसी पहले ही स्वीकार कर चुका है कि उसने जिस तरह की पिचों की उम्मीद की थी यह वैसी नहीं हैं। क्लासेन ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हमारे लिए कोई भी मैच आसान नहीं रहा लेकिन इसके बावजूद यह अच्छा मनोरंजक क्रिकेट है। कोई भी टीम इस मैदान पर किसी भी टीम को हरा सकती है।”