– पाकिस्तान ने अब तक नहीं जीता कोई भी मैच
– पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मुकाबला
– कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से मात दी थी
न्यूयॉर्क | टी20 विश्व कप 2024 के 22वें मुकाबले में आज पाकिस्तान टीम का सामना कनाडा से हो रहा है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बाबर आजम ने टॉस जीता। पाकिस्तान के कप्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी है। 2 मैच हार चुकी पाकिस्तान टीम की कोशिश इस मैच को अपने नाम कर जीत की पटरी पर वापस लौटने पर है। दूसरी ओर कनाडा की नजर दूसरी जीत पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कनाडा : एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर ।
कनाडा का 5वां विकेट गिरा
कनाडा का 5वां विकेट गिर गया है। रविंदरपाल सिंह ने 2 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए। हारिस रऊफ ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
कनाडा को लगा चौथा झटका
कनाडा का चौथा विकेट गिर गया है। विकेटकीपर श्रेयस मोव्वा कैच आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और वह 2 रन ही बना सके। हारिस रऊफ ने उन्हें रिजवान के हाथों कैच आउट कराया।:
कनाडा को लगा तीसरा झटका
कनाडा का तीसरा विकेट गिर गया है। निकोलस किर्टन रन आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और वह 1 रन ही बना सके।
कनाडा को लगा दूसरा झटका
कनाडा का दूसरा विकेट गिर गया है। शाहीन शाह अफरीदी ने परगट सिंह का विकेट चटकाया। उन्होंने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए।
कनाडा को लगा पहला झटका
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने कनाडा के सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल को बोल्ड किया। धालीवाल ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया।
कनाडा की बल्लेबाजी शुरू
टॉस हारकर कनाडा पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। सलामी बल्लेबाज एरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल क्रीज पर मौजूद हैं। पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने किया।
पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया गया है। सईम अय्यूब की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है।