मुंबई। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को एक्टर सलमान खान का बयान दर्ज किया। क्राइम ब्रांच ने अभिनेता के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले की जांच के सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया।
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची। यहां फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान के बयान दर्ज किए। इसके अलावा उनके भाई अरबाज का भी बयान दर्ज किया गया।