– राहुल द्रविड़ का टी20 विश्वकप के बाद खत्म हुआ हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट।
– सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल द्रविड़ की जगह कौन बनेगा हेड कोच?
– 3 नवंबर 2021 को हुई थी राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने की घोषणा।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश हो रही है। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ नए हेड कोच जाएंगे। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया।
हेड को कोच को लेकर जय शाह ने दिया अपडेट
जय शाह ने भारतीय टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद कहा कि टीम इंडिया महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। उनके साथ टीम के नए हेड कोच जुड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक चयनकर्ता की भी नियुक्ति की जानी है।
उन्होंने कहा कि दो उम्मीदवारों के सीएसी ने इंटरव्यू ले चुका है। अब वह मुंबई में जाकर यह तय करेंगे कि इनमें किसका चयन करना है। वीवीएस लक्ष्मण टीम का जिम्बाब्वे दौरे पर मार्गदर्शन करेंगे।
जय शाह ने की रोहित व विराट की तारीफ
टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीता है। जय शाह ने इसका पूरा क्रेडिट रोहित और विराट के अनुभव को दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल रोहित की ही कप्तानी में अब विश्वकप के फाइनल तक पहुंचे। टीम ने सभी मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में हम रहे गए। इस बार टीम ने मेहनत की और रोहित-विराट के रूप में टीम के पास अनुभव भी था। टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।
जय शाह ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी जानता है कि कब उसको अपना गियर चैंज करना है। आप रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट देखेंगे, तो उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को पीछे कर दिया। हमारे पास बड़ी बेंच स्ट्रेंथ हैं। हम उनका उपयोग कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतेंगे। उस टीम में भी सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।