– ट्रॉफी संग वतन लौटी भारतीय टीम
– से रोहित एंड कंपनी ने की खास मुलाकात
– मुंबई पहुंची भारतीय टीम।
नई दिल्ली। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंची। सुबह एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी। यहां से कुछ देर के बाद भारतीय टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ पीएम मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंची। जहां बीसीसीआई ने पीएम मोदी को नमो-1 की जर्सी भेंट की। अब भारतीय टीम ने मुंबई पहुंच गई है।
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम वहीं फंस गई और फिर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल चार्टर फ्लाइट के जरिए टीम इंडिया को दिल्ली के लिए रवाना किया। चैंपियन बनने के बाद दिल्ली पहुंची भारतीय टीम का आज सुबह एयरपोर्ट पर ही जोरों-शोरों के साथ स्वागत किया गया। फैंस टीम इंडिया के प्लेयर्स और ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।
टीम इंडिया को मिली ईनामी राशी
टीम इंडिया को बीसीसीआई के अधिकारियों ने 125 करोड़ की ईनामी राशी देकर सम्मानित किया। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, कोषाध्याक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद रहे।
वानखेड़े में नाची टीम इंडिया
टीम इंडिया वानखेड़े में पहुंचने के बाद जमकर नाची।
कोहली ने बुमराह के बजवाई तालियां
अपनी स्पीच के दौरान कोहली ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए तालियां बजवाईं और पूरा स्टेडियम बूम-बूम बुमराह करने लगा। कोहली ने कहा कि बुमराह ने कई बार टीम की मैच में वापसी कराई।
विराट कोहली दे रहे हैं स्पीच
विराट कोहली ने सबसे पहले स्टेडियम में आए और सड़कों पर मौजूद सभी लोगों का शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि बीते चार दिन काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। बारबाडोस में वह तूफान में फंस गए थे और भारत आना चाहते थे। और फिर भारत में जो हुआ वो हैरान करने वाला था वो अविश्वस्नीय था।
जो देखा वो नहीं भूल सकता- द्रविड़
रोहित शर्मा के बाद राहुल द्रविड़ ने स्पीच दी और कहा कि आज उन्होंने जो देखा वो कभी अपने जीवन में नही भूल सकते। उन्होंने इतनी भीड़ नहीं देखी। द्रविड़ ने टीम के बारे मे ंकहा कि ये टीम दमदार है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों ने अपना रोल निभाया और इस टीम में कभी हार न मानने का जज्बा है।
‘देश को जरूरत थी’
रोहित शर्मा ने इस दौरान कहा कि वह जानते थे कि ये वर्ल्ड कप उनके लिए कितना मायने रखता है लेकिन मुंबई में जनसैलाब और वानखेड़े में फेंस को देख लगता है कि उनसे ज्यादा फैंस को इस वर्ल्ड कप की जरूरत थी।
स्टेडियम के अंदर पहुंची टीम
वानखेड़े स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
विराट ने रोहित को दी ट्रॉफी
टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम के करीब है। स्टेडियम के पास पहुंचते ही बस में विराट कोहली ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रोहित शर्मा को दे दी।
रोहित-राहुल को जोड़ी
विक्ट्री परेड के दौरान एक समय रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ एक साथ दिखे। फैंस को देखते ही राहुल और रोहित ने हाथ मिलाए और फैंस की तरफ अपना जोशिला अंदाज दिखाया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया।