नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया से संन्यास ले चुकीं सना खान की सोशल मीडिया पर खूब मौजूदगी है। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को गुडबाय कहा। पिछले साल अभिनेत्री एक बेटे की मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने तारिक जमील रखा है। एक साल तक सना ने अपने लाडले का चेहरा नहीं दिखाया है। अब उन्होंने आखिरकार अपने बेटे का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है।
सना खान ने साल 2020 में सूरत के बिजनेसमैन अनस सैयद से निकाह किया था। पिछले साल 5 जुलाई को सना ने एक बेटे को जन्म दिया। वह प्रेग्नेंसी फेज के बाद अपनी मदरहुड जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वह अपने बेटे की भी झलकियां दिखाती हैं, लेकिन चेहरा उन्होंने छुपाये रखा। अब एक साल बाद उन्होंने अपने बेटे का फेस रिवील किया है।
हज पर दिखा सना के बेटे का चेहरा
https://www.instagram.com/reel/C9KPQG7grPu/?igsh=bGJxeTlyaHpkcXNr
सना खान इन दिनों अपने परिवार के साथ हज यात्रा पर गई हूं। इसी पवित्र धार्मिक स्थल पर सना ने अपने लाडले तारिक का चेहरा दिखाया है। उन्होंने हज यात्रा का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप तारिक की खूबसूरत पलों से भरा हुआ है। कहीं वह अपने पापा के कंधे पर सोता दिख रहा है तो कहीं मस्ती कर रहा है।
भारती सिंह ने लुटाया प्यार
सना खान के बेटे के इस क्यूट वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है। सेलेब्स भी तारिक की मासूमियत पर प्यार लुटा रहे हैं। भारती सिंह ने ढेर सारी इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, “क्यूट।” किश्वर मर्चेंट ने हार्ट इमोजी शेयर की है। इसके अलावा फैंस ने माशाल्लाह, क्यूट और प्यार वाली इमोजी के जरिए सना के लाडले पर प्यार की बरसात की है।
मालूम हो कि सना खान ने सलमान खान की फिल्म जय हो, वजह तुम हो और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में काम किया था। अक्टूबर 2020 में सना ने बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया था।