– लंबे समय से चल रही कपल के अलग होने की अटकलें।
– सर्बियन माॅडल है नताशा, एक्ट्रेस बनने आई थीं भारत।
– दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत दिलचस्प तरीके से हुई थी।
मुंबई | भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरों के कयास पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे थे। इन सभी पर विराम लगाते हुए अब कपल ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपना डिवोर्स अनाउंस कर दिया है। कई दिनों के बाद दोनों ने ऑफिशियल आकर तलाक की खबर पर मुहर लगा दी है।
कई दिनों से चल रही थीं अफवाहें
कपल की शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वे आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। आईपीएल 2024 के समय से ही दोनों के बीच अनबन चलने की खबरें सामने आ रही थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी नताशा को जश्न के माहौल से दूर देखा गया था। इसके बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी हार्दिक पांड्या अकेले की दिखाई दिए थे।
आज हम आपको कपल की पहली मुलाकात से लेकर प्यार तक का सफर बताने जा रहे हैं। दरअसल, नताशा स्टेनकोविक अपना देश छोड़कर एक्ट्रेस बनने के लिए भारत आई थीं। उन्होंने अजय देवगन और शाहरुख खान की फिल्म सत्याग्रह और जीरो में काम भी किया है।
म्यूजिक वीडियो से मिली थी पॉपुलैरिटी
नताशा सबसे ज्यादा तब चर्चा में आईं जब वे रैपर बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू में दिखाई दी थीं। इसके बाद वे बिग बाॅस और नच बलिये जैसे रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट के तौर पर मौजूद रही थीं।
उन्हें अपने करियर से इतनी फेम नहीं मिली, जितनी उनकी लव लाइफ से मिली। हार्दिक पांड्या से उनका नाम जुड़ने के बाद वे काफी चर्चा में आईं। अक्सर दोनों साथ दिखाई देने लगे। यहीं से उनके अफेयर की खबरें शुरू हुई थीं।
दोस्ती से प्यार तक का सफर
हार्दिक और नताशा की पहली की मुलाकात साल 2018 में एक नाइट क्लब में हुई थी। वे अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे।
नताशा तब नहीं जानती थीं कि हार्दिक क्रिकेटर हैं। हार्दिक का कहना था कि नताशा को कोई अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं।
नताशा को लगा कि कोई रैंडम इंसान है। इसी दौरान उनकी बातचीत शुरू हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।
इसके बाद नताशा ने एक इंटरव्यू में भी हार्दिक के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी, जिसने अफवाहों पर मुहर लगाने का काम किया था।
2020 में पिता बने हार्दिक
2020 में ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की बात कबूल की थी। इसके बाद हार्दिक ने एक प्राइवेट सेरेमनी में नताशा के साथ शादी कर ली। 2020 के जुलाई में ही हार्दिक ने बताया कि वह पिता बनने वाले हैं।
दोनों का फिलहाल एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है। हालांकि, दोनों की यह शादी चार साल से ज्यादा नहीं चल पाई। अब दोनों ने एक-दूसरे अलग होने का फैसला लिया है।