– गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत का विजयी आगाज।
– भारतीय गेंदबाज ने छीना श्रीलंका से पहला टी20 मैच।
– तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच जीतना चाहेगा भारत।
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज शाम 7 बजे से पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले मैच में 43 रनों से जीत दर्ज की। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैन इन ब्लू दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
शिवम-संजू का बाहर बैठना तय
दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना काफी कम है। भारत उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकता है। यानी रविवार के मुकाबले में भी वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, खलील अहमद और शिवम दुबे को ब्रेंच पर बैठना पड़ेगा।
गिल-जायसवाल संभालेंगे ओपनिंग पारी
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल एक बार फिर ओपनिंग करने उतरेंगे। इसके बाद सूर्या और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत मोर्चा संभालेंगे। फिर रियान पराग, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह का आना तय है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल और स्पिनर रवि बिश्नोई अपनी फिरकी का जादू दिखाना चाहेंगे। पेसर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय है।
श्रीलंका को मथीशा पथिराना से रहेगी उम्मीद
श्रीलंका भी भारत के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी। तेज गेंदबाजी मथीशा पथिराना पर निर्भर है। पथिराना ने पहले मैच में चार विकेट झटके थे। दोनों ही टीमें अब नए युग की शुरुआत कर रहा है। श्रीलंका के पास अनुभवी खिलाड़ी दासुन शनाका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और दिनेश चांडीमल हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, मथेशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।