– अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया।
– 92.97 मीटर थ्रो करके 2008 का रिकॉर्ड तोड़ा।
– पाक ने 1992 में जीता था आखिरी ओलंपिक पदक।
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के भाला फेंक इवेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया और 90 मीटर से दूर भाला फेंका। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर थ्रो किया जो कि ओलंपिक में रिकॉर्ड है। नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और सिल्वर पदक अपने नाम किया।
अरशद नदीम का प्रदर्शन कैसा रहा?
अरशद नदीम ने पहले राउंड में फाउल कर दिया, लेकिन दूसरे राउंड में ओलंपिक में नया इतिहास रच दिया। उन्होंने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका। तीसरे राउंड में 88.72 मीटर, चौथे राउंस में 79.50 मीटर, पांचवें राउंड में 84.87 मीटर और छठे राउंड में 91.97 मीटर दूर भाला फेंका।
अरशद नदीम ने तोड़ा रिकॉर्ड
अरशद ने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने नॉर्वे के थोरकिल्डसेन एंड्रियास का 2008 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एंड्रियास ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था, जिससे नदीम ने ध्वस्त कर दिया है।
32 साल बाद पाकिस्तान ने जीता ओलंपिक पदक
पाकिस्तान ने 1992 में आखिरी बार गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद पदक जीतने में असफल रहे। अब 32 साल बाद अरशद नदीम ने यह सूखा समाप्त किया। पाकिस्तान ने ओलंपिक गेम्स में 11 पदक जीत हैं।