TMC On EVM Conspiracy: हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस को मिली हार के बाद EVM सवालों के घेरे में है। कांग्रेस, सपा सहित विपक्ष के कई दलों ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, INDIA गठबंधन में ही इस मुद्दे पर बिखड़ाव देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला के बाद अब टीएमसी महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने EVM पर उठाए जा रहे सवालों को नकार दिया है। उन्होंने EVM पर सवाल उठाने वालों को चुनाव आयोग जाकर डेमो दिखाने की बात कही है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘जब आप जीतते हैं तो चुनाव परिणामों को स्वीकार कर तेले हैं और जब आप हारते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं। इसी ईवीएम से जब आपके 100 से ज्यादा सांसद चुनकर आते हैं, तो आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में सेलिब्रेट करते हैं, तो कुछ महीनों बाद यह आप नहीं कह सकते कि हमें ईवीएम पसंद नहीं है, क्योंकि अब चुनाव नतीजे उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं।‘ बता दें, उमर के इस बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी भी जताई थी।
अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को दी सलाह
सोमवार को संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “ ‘जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, अगर उनके पास कुछ है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाकर डेमो दिखाना चाहिए। अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन के समय काम ठीक से किया गया है, और बूथ पर काम करने वाले लोग मॉक पोल और गिनती के दौरान जांच करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इस आरोप में कोई दम है।‘ टीएमसी सांसद ने आगे कहा, ‘अगर फिर भी किसी को लगता है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, तो उन्हें चुनाव आयोग से मिलना चाहिए और बताना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है। सिर्फ अनाप-शनाप बयान देकर कुछ नहीं किया जा सकता।”