J&K Punch: पीर पंजाल के पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के बाद पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयासों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए भारतीय सेना ने गश्त तेज कर दी है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में करीब डेढ़ दर्जन लॉन्चिंग पैड हैं, जिन पर 150से ज्यादा आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की योजना बना रहे हैं।
घुसपैठ रोकने के लिए उच्च तकनीक का उपयोग
कड़ी ठंड और बर्फबारी के बावजूद, भारतीय सेना के जवान अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वे चार से पांच फीट तक जमी बर्फ में भी गश्त करते हुए दुश्मन के घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करने में लगे हैं। इस काम के लिए अत्याधुनिक निगरानी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें थर्मल इमेजिंग डिवाइस, नाइट विजन कैमरे और यूएवी ड्रोन शामिल हैं। इन उपकरणों से सेना घुसपैठियों पर लगातार नजर रख रही है।
पाकिस्तान में आतंकी संगठनों की घुसपैठ बढ़ाने की साजिश
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान में मौजूदा आंतरिक हालात को देखते हुए आईएसआई और अन्य आतंकी संगठनों ने बैठक की है। इस बैठक में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ाने पर चर्चा की गई। इसके तहत नई रणनीति बनाई गई है, जिससे घुसपैठ के प्रयास तेज हो सकते हैं। इस जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है।
2024में भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी कमांडरों सहित करीब 60आतंकवादियों को ढेर किया है। इनमें से लगभग दो दर्जन पाकिस्तानी थे। इन अभियानों में भारतीय सेना को भी नुकसान हुआ है, लेकिन सेना की कार्रवाई जारी है।