America Truck Attack: अमेरिका के लोगों के लिए नया साल कुछ अच्छा नहीं रहा। न्यू ऑर्लिंन्स के सड़कों पर नए साल का जश्न मना रहे लोगों की आवाज चित्कार में बदल गई। दरअसल, बर्बन स्ट्रीट पर बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने गाड़ी को भीड़ में घुसा दी। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति ने लोगों को अंधाधुंध फायरिंग की है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे आतंकी घटना बताया है। साथ ही उन्होंने इस घटना पर दुख भी जताया है।
गौरतलब है कि हमलावर की पहचान शम्सुद्दीन जब्बार के रुप में हुई है। जब्बार अमेरिकी सेना में बतौर स्टाफ सार्जेट के पद पर काम कर चुका है। वो कई अहम मिशन पर जा चुका है। साल 2007 से 2015 तक जब्बार अफगानिस्तान में तैनात रह चुका है। साथ ही उसके काम के लिए कई मेडल भी चुके हैं। बता दें, जब्बार की गाड़ी से ISIS का झंडा भी मिला है। और उस गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही जब्बार ने दो शादियां भी की हैं। हालांकि, वो तलाकशुदा है। उसकी पूर्व पत्नी ने बताया है कि उसने कुछ दिनों पहले ही इस्लाम कबूल किया था और सनकी की तरह बर्ताव कर रहा था।
ट्रंप ने एकबार फिर उठाया अवैध प्रवासी का मुद्दा
न्यू ऑर्लिंन्स में ट्रक अटैक की घटना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। इस घटना पर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान सामने आया है। जिसने अमेरिका में हंगामा मचा दिया है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अवैध प्रवासी के मुद्दे को फिर उठाया है। ट्रंप ने कहा कि मैं शुरुआत से कहता आया हूं अवैध प्रवासी हमारी सीमाओं में घुसकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वे हमारे लिए जी का जंजाल बन गए हैं। लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी ने हमारी एक नहीं सुनी। यह हमलावर भी जरूर कोई अवैध प्रवासी ही है।