Mumbai Ranji Trophy Team: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुवात 19 फरवरी से हो रहा है। इसको लेकर टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे। 23 जनवरी को जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा मुंबई की ओर खेलते नजर आएंगे। वहीं, मुंबई की कमान अंजिक्य रहाणे के हाथों में होगी। बता दें, रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल भी इस मैच में दिखाई देंगे।
घरेलू मैच खेलना है जरुरी
गौरतलब है कि BCCI ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया था। यही कारण है कि रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी रणजी मैच खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी जाने से पहले अपनी फॉर्म को और शानदार बनाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बने श्रेयस अय्यर को भी रणजी के मैचों में दिखाई देंगे। वो भी मुंबई की ओर से ही खेलते नजर आएंगे। बता दें, संजू सैमसन को बस इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं शामिल किया गया क्योंकि उन्होंने केरल की ओर से एक भी घरेलू मैच में हिस्सा नहीं लिया।
रणजी मैचों के लिए मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिलवेस्टर डिसूजा, रोयस्टन डियाज, कर्ष कोठारी