नई दिल्ली। पटना के होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। आग को बुझाने के लिए मौके पर 20 गाड़ियां दमकल विभाग की मौजूद हैं। यह हादसा पटना के फ्रेजर रोड स्थित होटल में हुआ है। आग की जानकारी लगते ही चारों तरफ अपरातफरी मच गई।
आईसीयू में 12 लोगों का हो रहा इलाज
आग की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। होटल से 25 से 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। आग से कई लोग जल गए हैं, जिनकी पहचान होना बाकी है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है, जिनमें चार महिलाएं गंभीर स्थिति में हैं।