Terrorist Shotout On LOC: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में LOC पर बड़ी कार्रवाई की है। 4-5 फरवरी की रात सुरक्षाबलों ने भारत में घुसपैठ कर रहे सात आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकियों में कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के भी आतंकी शामिल थे। वहीं घुसपैठियों में 2-3 पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल थे। इन सभी आतंकियों को तब सेना ने तब मार गिराया, जब ये चुपके से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। ये घटना पूंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर की है।
BAT पहले भी कर चुका है साजिश
गौरतलब है कि 5 फरवरी को पाकिस्तान कथित रुप से कशमीर सॉलिडरिटी डे माना कर प्रोपेगेंडा सेट करने की कोशिश करता है। इसी क्रम में पाकिस्तान ने 5 फरवरी के रात LOC पार करके भारतीय जवानों पर हमला करने की जुगत में था। इंडियन आर्मी से जिन आतंकियों को मारा है, उसमें BAT के कई सदस्य थे। पाकिस्तानी सेना की एजेंसी BAT पहले भी जवानों पर हमला कर चुकी है। यही कारण है कि BAT को इस घुसपैठ की जिम्मेदारी दी गई। हालांकि, जैसे ही सेना की नजर आतंकियों पर पड़ी, वैसे ही जवानों ने सभी ढेर कर दिया।
हाफिज सईद के बेटे ने दी धमकी
बता दें, पाकिस्तान के कथित कश्मीर सॉलिडरिटी डे के मौके पर कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषणा दिया था। कश्मीर को आजाद करवाने से लेकर कई नौटंकियां तल्हा ने मंच से की थी। साथ ही कश्मीर को लेकर कई कसमें भी खाई थी। इसके अलावा तल्हा ने पाकिस्तान की सरकार से अपनी नीति की समिक्षा करने और अपने बाप को जेल से रिहा करने की मांग की थी।