Swara Bhasker Controversial Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ और महाकुंभ में मची भगदड़ पर एक ऐसा कमेंट किया, जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी है। आइए जानते है स्वरा भास्कर के ट्रोल होने की वजह क्या है?
स्वरा भास्कर के ट्वीट से मचा बवाल
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों की वजह से ट्रोल होती रहती है। बीते दिनों उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर फिल्म ‘छावा’ और महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर एक ट्वीट किया था। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में फिल्म ‘छावा’ में मुगलों के अत्याचार की तुलना महाकुंभ में मची भगदड़ से की। जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामने करना पड़ रहा है।
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘फिल्म ‘छावा’ एक ऐसे समाज को दिखाती है, जो 500साल पहले हिंदुओं पर अत्याचार किया करते थे। न कि भगदड़ और मिस-मैनेजमेंट से हुई दुखद मौत।’ उनके इस ट्वीट के बाद से एक नया विवाद खड़ा हो गया। लोगों ने उन्हें इतिहास पढ़ने की सलाह दी। इसके अलावा उन्हें माफी मांगने के लिए भी कहा। इसके बाद अब स्वरा ने अपना नया बयान जारी किया है।
स्वरा भास्कर ने ट्रोल होने पर दी सफाई
स्वरा भास्कर ने अपने पुराने बयान पर ट्रोल होने के बाद एक नया बयान जारी किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरे ट्वीट ने बहस और गलतफहमी पैदा की है। जिस वजह से मुझे ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन सच ये है कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और उनके योगदान का सम्मान करती हूं। मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों का भी सम्मान करती हूं।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि हमारे इतिहास का महिमामंडन करना बहुत अच्छा है। लेकिन आज के समय की गलतियों को छुपाने के लिए अतीत के गौरव का गलत इस्तेमाल न करें। क्योंकि इतिहास के गौरव का इस्तेमाल हमेशा लोगों को एकजुट करने के लिए किया जाना चाहिए।