Rahul Gandhi Slams Modi Government: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एकबार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने दलितों और आदिवासियों का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘दलितों और आदिवासियों के लिए जो सरकारी योजनाएं हैं, उनके लिए बजट में उचित हिस्सेदारी मिलने के लिए कानून का बनाया जाना बेहद जरूरी है।’ जहां राहुल गांधी ने कानून बनाए जाने की मांग की तो वहीं केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप भी लगा दिए।
राहुल गांधी ने की ये मांग
राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार से भी दलितों और आदिवासियों को सत्ता में भागीदारी देने के लिए भी ठोस कदम उठाने की अपील की है। दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में दलित और आदिवासी समुदायों से जुड़े शोधकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मीटिंग की थी जिसकी जानकारी खुद उन्होंने ही दी।
लगा दिया बड़ा आरोप
राहुल गांधी बोले, ‘और आदिवासी समुदायों से जुड़े शोधकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुझसे मुलाकात के दौरान दलितों और आदिवासियों के लिए केंद्रीय बजट का एक निश्चित हिस्सा आवंटित करने के लिए कानून बनाए जाने की मांग की है। कर्नाटक और तेलंगाना में ऐसे कानून पहले से ही लागू हैं जिनकी बदौलत इन समुदायों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।’ राहुल गांधी ने इसके साथ ही अपनी पीठ की थपथपाई। राहुल ने कहा, ‘यूपीए सरकार के समय राष्ट्रीय स्तर पर दलितों और आदिवासियों के लिए ‘उप-योजनाएं’ शुरू की गई थीं लेकिन मोदी सरकार ने इन योजनाओं को कमजोर करने का काम किया है। बजट का काफी कम हिस्सा ही इन समुदायों तक पहुंचाया जा रहा है।’ बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी वक्फ संशोधन बिल समेत अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं। राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने भी वक्फ संशोधन बिल का खुला विरोध किया था।