New Delhi : दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने पायलट पर FIR दर्ज कर ली है। आरोपी वीरेंद्र सेजवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
दरअसल 19 दिसंबर को आरोपी ने एक यात्री के साथ मारपीट की थी जिसके बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे।
घटना के समय आरोपी ऑफ ड्यूटी था। वह उस दिन परिवार के साथ यात्रा कर रहा था। वहीं पैसेंजर अंकित ने दावा किया है कि CT स्कैन में उसकी नाक की हड्डी में फ्रैक्चर आया है।
मारपीट की घटना के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को सस्पेंड कर दिया था।
पीड़ित बोला- बेटी के सामने मुझे पीटा, मेरी छुट्टियां बर्बाद कर दीं
पीड़ित अंकित ने पायलट पर आरोप लगाया था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके साथ मारपीट की गई। सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने कैप्टन वीरेंद्र को लाइन तोड़ने के लिए टोका था। पीड़ित ने कहा था कि उसकी 7 साल की बेटी के सामने उसे पीटा गया। वह अभी भी सदमे में है।
अंकित ने कहा कि घटना के बाद उसकी छुट्टियां बर्बाद गईं। पायलट ने उसे अनपढ़ कहा और बदतमीजी भी की। पीड़ित ने दावा किया कि उसे लेटर लिखने के लिए मजबूर किया गया। दबाव बनाया गया कि वह उस मामले को आगे न बढ़ाए।
क्रू मेंबर की कमी का सामना कर रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स कैंसिल होने से लगातार पांचवें दिन लोग परेशान हैं। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी है। कई जगह परेशान पैसेंजर्स ने जमकर हंगामा किया।
एयरपोर्ट पर सूटकेस के ढेर पड़े हैं। 3 से 4 दिनों से लोगों को सामान नहीं मिला है। फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों ने जमीन पर रात गुजारी। फ्लाइट कैंसिल होने के चलते बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्री रोते नजर आए।

