बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। उन्हें अक्सर शेरा के साथ मस्ती-मजाक करते भी देखा जाता है। जबकि शेरा साये की तरह सलमान खान के साथ ही रहते हैं। अब सलमान खान के भाई अरबाज खान और शूरा खान की शादी की सालगिरह के मौके पर एक बार फिर सलमान की शेरा के साथ मस्ती देखी गई। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
सलमान ने की शेरा के साथ मस्ती
पूरा खान परिवार हुआ शामिल
अरबाज और शूरा की शादी की दूसरी सालगिरह पर पूरा खान परिवार जश्न में शामिल हुआ। इसमें सलीम खान, सलमा खान, हेलन, अरहान खान, सोहेल खान, निर्वाण खान और अलवीरा अग्निहोत्री समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे।
2023 में हुई थी अरबाज और शूरा की शादी
अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से 24 दिसंबर 2023 को शादी की। शादी से पहले कपल एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। शूरा और अरबाज ने इसी साल 5 अक्तूबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। शूरा ने अक्तूबर में बेटी को जन्म दिया था।

