Atishi On Mahila Samman Nidhi: आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 8मार्च को महिलाओं के बैंक खातों में 2500रुपये भेजने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने पहले कहा था कि महिलाओं को पैसे की जानकारी के लिए अपने बैंक खातों से मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहिए। लेकिन आतिशी ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक चुनावी जुमला साबित हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने यह नहीं बताया था कि महिलाओं को पैसे की जगह एक समिति मिलेगी।”
योजना की जगह बनाई गई समिति
आतिशी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को 2500रुपये नहीं मिले। इसके बजाय, सरकार ने एक चार सदस्यीय समिति बना दी। यह समिति पहले मानदंड तय करेगी, फिर लाभार्थियों की पहचान और पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि पैसा कब तक ट्रांसफर होगा।
रेखा गुप्ता सरकार पर विपक्ष का वार
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बनी इस समिति में तीन पुरुष मंत्रियों को शामिल किया गया है। सरकार का कहना है कि यह कमेटी महिलाओं के सशक्तिकरण और वित्तीय स्वतंत्रता के लिए काम करेगी। इसके लिए 5100करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
लेकिन आतिशी ने इसे बीजेपी सरकार का एक और झूठा वादा बताया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता के साथ फिर से ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’ वाली कहावत सच हो गई।”
सरकार की चुप्पी पर विपक्ष ने उठाए सवाल
इस मामले पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। विपक्ष ने मांग की है कि अगर यह योजना सही है, तो सरकार तुरंत 2500 रुपये महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करे। अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस पर क्या रुख अपनाती है और यह योजना सच में लागू होती है या सिर्फ एक चुनावी वादा बनकर रह जाती है।