China Jibe On Trump 245 Percent Tariff:अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सामानों पर 245 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। इस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इसे “तर्कहीन” बताया है। मंत्रालय का कहना है कि यह अब केवल “आंकड़ों का खेल” बन गया है, जिससे कोई बड़ा आर्थिक असर नहीं पड़ेगा।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन इस तरह के व्यापार युद्ध में नहीं पड़ना चाहता। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह डरता है।
“टैरिफ अब नीति नहीं, दबाव का हथियार” – चीन
चीन ने आरोप लगाया कि अमेरिका टैरिफ को अब नीतिगत फैसला नहीं, बल्कि रणनीतिक हथियार बना चुका है। वह इसका इस्तेमाल दूसरे देशों पर दबाव बनाने के लिए कर रहा है। चीन ने साफ कहा कि ऐसे व्यापारिक युद्धों में कोई विजेता नहीं होता।
अगर अमेरिका सिर्फ टैरिफ के आंकड़ों से खेलता रहेगा, तो चीन इसे नजरअंदाज करेगा। लेकिन अगर चीन के अधिकारों को नुकसान पहुंचा, तो वह इसका जवाब पूरी ताकत से देगा।
“शुरुआत अमेरिका ने की, हम तो जवाब दे रहे हैं”
प्रवक्ता ने कहा कि यह लड़ाई अमेरिका ने शुरू की है। चीन सिर्फ जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि चीन के कदम सोच-समझकर और तर्कसंगत हैं। वहीं अमेरिका के फैसलों में स्पष्टता की कमी है।
कैसे बढ़ा यह व्यापारिक तनाव?
इस टकराव की शुरुआत 2 अप्रैल को हुई। अमेरिका ने चीन पर 34% टैरिफ लगाया। जवाब में चीन ने भी 34% टैरिफ लगाया।इसके बाद अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया। चीन ने फिर 84% टैरिफ का जवाब दिया।10 अप्रैल को अमेरिका ने 145% टैरिफ की घोषणा की। चीन ने भी जवाब में 125% टैरिफ लगा दिया।आखिरकार 15 अप्रैल को ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ को 245% तक बढ़ा दिया।