Haryana Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन अब इस मामले में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में अब एक ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का नाम सामने आया है। खुफिया एजेंसी उन्हें के लिए तलब किया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और पुरी पुलिस की संयुक्त टीमें इस मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच कर रही हैं।
ओडिशा की यूट्यूबर पर उठे सवाल
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों ने उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि ज्योति ने कुछ समय पहले ओडिशा के पुरी की यात्रा की थी। जहां उन्होंने कई संवेदनशील स्थानों जैसे जगन्नाथ मंदिर और आसपास के सरकारी प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और वीडियो बनाए थे। इन वीडियोज में ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी मौजूद थी। जिसे अब संदिग्ध माना जा रहा है।
ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रियंका सेनापति को ज्योति की गतिविधियों की जानकारी थी? क्या वे इस जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं या अनजाने में इसमें शामिल हो गईं? इसी मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने प्रियंका से पूछताछ कर रही है। साथ ही, उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य चीजों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला?
हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को बीते दिनों हिसार से गिरफ्तार किया गया था। उन पर भारत की संवेदनशील सैन्य और रणनीतिक जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को देने का गंभीर आरोप लगाया गया है। बता दें, ज्योति ने साल 2023में पाकिस्तान की यात्रा की थी। जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश, जिसे भारत सरकार ने हाल ही में जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित किया