नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 2011 में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना कराई गई थी। हमने अपनी स्थिति स्पष्ट की कि सामाजिक, आर्थिक और जनगणना के पक्ष में है या नहीं। हमने कहा है कि हम 50 फीसदी की सीमा बढ़ाएंगे या नहीं। प्रधानमंत्री से हमारा सवाल है कि क्या आप इस 50 फीसदी की सीमा को बढ़ाएंगे नहीं? जातीय जनगणना कराओगे या नहीं?