पुंछ। नेकां के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला मेंढर में अनंतनाग-राजौरी की लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। जनसभा के दौरान अज्ञात आरोपियों ने कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। नेकां ने सुपक्षा में चूक का आरोप लगाया है।
पार्टी नेता जावेद अहमद राणा ने कहा कि सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में शांति है। यह घटना बताती है कि वह दावा कितना सच है। आज जो घटना हुई, हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा। फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस का पूरा नेतृत्व भी वहां मौजूद था। अचानक दो गुंडे आए और दो लोगों को चाकू मार दिया। यह एक सुरक्षा चूक है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से हर व्यक्ति चिंतित है। घायलों को राजौरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। उनकी हालत गंभीर है।