नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस संग एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि वो जल्द कुछ नया लेकर आने वाली हैं।
एक्ट्रेस के इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी और एक्साइटेड नजर आए। वहीं अब रविवार यानी 16 जून को एक्ट्रेस ने अपने इस राज से पर्दा हटा दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी बुक लॉन्च की है।
आलिया ने लिखी किताब
आलिया भट्ट का नाम बी-टाउन की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार है। जो हर साल अपने फैंस को अपना एक नया टैलेंट दिखाती हैं। बतौर हीरोइन इंडस्ट्री में कदम रखने वाली आलिया ने आज अपनी किताब भी लॉन्च कर दी है। मुंबई में एक्ट्रेस की बुक लॉन्च का एक इवेंट रखा गया, जिसमें कई सारे बच्चे भी नजर आए। ‘एड फाइंड्स ए होम’ नाम की यह किताब बच्चों के कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मम्मा के प्रकाशन क्षेत्र में विस्तार का प्रतीक है।
आलिया भट्ट का लुक
इस मौके पर अभिनेत्री येलो शेड की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आई। इस ड्रेस की नूडल स्ट्रैप और स्क्वेअर शेप नेकलाइन काफी रोमांटिक लुक दे रही थी। जिसे आलिया ने केवल ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था। वहीं शार्ट ब्लो ड्राई हेयर और मिनिमल मेकअप में आलिया ने लोगों का दिल जीत लिया। आलिया भट्ट के इस खास इवेंट में उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी नर आई।
ड्रेस की कीमत
आलिया भट्ट ने ये ड्रेस हाउस ऑफ सीबी के कलेक्शन से थी। इस ड्रेस की कीमत है 169 पाउंड यानी इंडियन करेंसी में इसकी कीमत है 17,875 रुपये।