– राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने रचा इतिहास।
– बांग्लादेश को हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
– अफगान की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमें तय हो गई हैं। पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया
इस बार टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाया है। राशिद खान की कप्तानी में सुपर-8 के आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर अंतिम-चार में जगह बनाई है। इस मैच के दौरान अफगान खिलाड़ी गुलबदीन नायब के चोटिल होने पर चर्चा हो रही है।
दरअसल, मैच के दौरान अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया। इसके बाद गुलबदीन नायब ने ऐसा नाटक किया, जिससे देखकर हर कोई हैरान रह गया। कमर के बल गिरने वाले गुलबदीन को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं।
गुलबदीन नायब ने की एक्टिंग
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में स्लिप में गुलबदीन नायब स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने 12वें ओवर में हैमस्ट्रिंग खिंचने की शिकायत की। इससे पहले जोनाथन ट्रॉट को अपने खिलाड़ियों को धीमा खेल का इशादा करते कैमरे में देखा गया था। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से अफगान टीम 2 रनों से आगे चल रही थी।
ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता तो अफगानिस्तान 2 रन से जीत जाती। हालांकि बाद में नायब ठीक हो गए। उन्होंने गेंदबाजी की और मैच जीतने के बाद भागते हुए नजर आए।
मैच में कई बार बारिश बनी बाधा
25 जून को खेले गए सुपर 8 के मुकाबले में बारिश कई बार बाधा बनी। बांग्लादेश टीम का स्कोर 7 विकेट पर 81 रन था। 19 ओवर में 114 रन के संशोधित टारगेट से दो रन पीछे थी। अफगान ने 8 रन से जीत दर्ज कर पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है।