नई दिल्ली। भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चाउ टीएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से मात दी। इसके साथ ही सेन ओलंपिक में बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए हैं। पहला सेट हारने के बाद लक्ष्य ने जोरदार वापसी की और चाउ टीएन चेन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।