सीहोर। बुधवार को हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, इसमें सीहोर के छात्र श्लोक प्रजापति पिता विनोद प्रजापति ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्िध पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
शहर के नूतन बाल विद्या मंदिर में पढ़ने वाले श्लोक ने इस बार की हाईस्कूल की परीक्षा में 500 अंकों में से 488 अंक हासिल किए है। श्लोक से नवदुनिया ने उनकी उपलब्िध को लेकर जब चर्चा की उसने बताया कि वह स्कूल नियमित जाता था, इसके अलावा देर रात तक पढ़ाई करता था, स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन और उसकी मेहनत ने यह मुकाम हासिल किया है। आगे की पढ़ाई गणित संकाय से करना चाहते हैं। साथ ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर देश सेवा का लक्ष्य है। मालूम हो कि श्लोक के पिता विनोद प्रजापति हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पंप आपरेटर हैं, वहीं मां गृहणी हैं, श्लोक की एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है।