इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में एक जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकारें हैं, वहां वह आरक्षण से छेड़छाड़ कर रही है। कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी कोटा में मुसलमानों का आरक्षण दिया है।
उन्होंने कहा कि करते हुए कहा कि 21 राज्यों में हुए पहले चरण के चुनाव और 102 सीटों पर आए रुझानों से पता चलता है कि पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार। नक्सलवाद को सही जगह भेज दिया गया है, जो लोग गरीबों के नाम पर सत्ता में आए, जो लोग जाति की राजनीति करते हैं, उन्होंने कभी गरीबों की मदद नहीं की।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में ओबीसी कोटा में मुसलमानों को 32% आरक्षण दिया है। जब एसपी और बीएसपी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का समर्थन कर रहे थे, तो उन्होंने जस्टिस रंगनाथ मिश्रा समिति का गठन किया। उस समिति ने सिफारिश की कि मुसलमानों को पिछड़ी और अनुसूचित जनजातियों में शामिल किया जाए। उनके (पिछड़े और अनुसूचित जनजातियों के) आरक्षण में कटौती की जाए। मुसलमानों को आरक्षण का लाभ दिया जाए। हिंदू, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े कहां जाएंगे?
सपा ने अयोध्या में बहाया था युवाओं का खून
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक नेता ने बयान देकर पीएम मोदी से पूछा कि पुलवामा में जान गंवाने वाले जवानों की विधवाओं के ‘मंगलसूत्र’ का क्या हुआ। मैं समाजवादी पार्टी के उस नेता से पूछना चाहता हूं कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी की सरकार में अयोध्या में युवाओं का खून बहाया था। उन युवाओं की विधवाओं के ‘मंगलसूत्र’ क्या हुआ।