सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 में मैं दूसरी बार सोलापुर आया हूं। जब मैं जनवरी में आया था तो कुछ लेकर आया था। आपके अधिकारों को पूरा करने के लिए, आपको देने के लिए आया था। आज, मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं। मैं इसलिये मांगने आया हूं, क्योंकि मैं भविष्य में आपको बहुत कुछ देना चाहता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन में नेता के नाम पर महासंग्राम चल रहा है। क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका नाम तय नहीं है, जिसका चेहरा नहीं पता? ये लोग देश को बांट रहे हैं। सत्ता हथियाने के लिए अब एक नया फॉर्मूला लाया गया है। वह 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनाएंगे। हर साल एक पीएम आएगा और जितना खजाना लूट सकेगा लूट लेगा। फिर, दूसरे साल दूसरा पीएम आएगा और सिलसिला जारी रहेगा। ये नकली शिवसेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैं।
कांग्रेस ने बाबा साहेब का किया अपमान
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी देश में दलित, आदिवासी और ओबीसी नेतृत्व नहीं चाहती थी। यह वही कांग्रेस है, जिसने दलित नेता डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया था। कांग्रेस विरोधी सरकार बीजेपी के समर्थन से चल रही थी, तब बाबा साहेब को भी भारत रत्न मिला था। बीजेपी की हमेशा से यही कोशिश रही है कि 2014 में आपने हमें प्रचंड बहुमत दिया तो एक दलित बेटे को देश का राष्ट्रपति बनाया। 2019 में एक बार फिर आपने हमें बहुत बड़ा जनादेश दिया, तो देश के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी बेटी भारत की राष्ट्रपति बनी।
मोदी कभी आरक्षण खत्म नहीं होने देगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय गठबंधन झूठी खबरें फैला रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे। मैंने पहले भी कहा है कि अगर बाबा साहेब अंबेडकर आरक्षण खत्म करना चाहते थे तो भी आज नहीं कर पाएंगे। मोदी द्वारा आरक्षण खत्म करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हमारी सरकार की नियत में खोट थी, तो 2019 से 2024 तक हमारा 5 साल का रिकॉर्ड देख लीजिए।