WhatsApp यूजर्स के काम की खबर है ताकि वो किसी भी स्कैम का शिकार न हों। इन दिनों व्हाट्सएप पर एक नया स्कैम चल रहा है जोकि ब्लर इमेज स्कैम है। ब्लर इमेज स्कैम में ब्लर इमेज का इस्तेमाल करके फ्रॉड किया जा रहा है जो झट से आपकी जेब खाली कर सकता है। इस स्कैम का इस्तेमाल साइबर ठग लोगों को धोखा देने के लिए कर रहे हैं। अहम ये है कि इस स्कैम में आपकी एक्साइटमेंट का यूज करके स्कैमर आपका अकाउंट खाली करते हैं। इस स्कैम में फंसने के बाद यूजर का फोन हैक हो सकता है या उसका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। घबराइए मत हम आपको ब्लर इमेज स्कैम की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप इसका शिकार न हों
क्या है ये स्कैम?
– इस स्कैम में आपके व्हाट्सएप पर Unknown नंबर से एक एक मैसेज आता है जिसमें आपको एक Blurred फोटो भेजी सेंड की जाती है। इसक फोटो का कैप्शन इस तरह का होता है कि आप इसे खोलने पर मजबूर हो जाएं। इस फोटो के साथ ही टेक्स्ट फॉर्में में कुछ ऐसे क्वेश्चन्स भेजे जाते हैं जैसे- क्या ये फोटो आपकी है, देखो तुम्हारी एक पुरानी फोटो मिली है, इस फोटो पर क्लिक करो और देखो कि ये कौन है वगैरह…इसे पढ़कर ही आप क्लिक करने के लिए बेताब हो जाते हो और बस इसी मोमेंट पर आप अपना नुकसान करा बैठते हो।
– फोटो पर क्लिक करने के बाद आपको एक लिंक पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है जो एक नकली वेबसाइट का लिंक होता है। इसके बाद आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे OTP या बैंक अकाउंट नंबर जैसी जानकारियां मागी जाती है। ये लिंक आपके फोन में वायरस या मैलवेयर भी डाल देते हैं।
– पर्सनल डिटेल्स फिल करने के बाद आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है और सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो जाते हैं।
खुद को कैसे रखें सेव?
स्कैम या फ्रॉड से बचने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स स्ट्रॉन्ग करनी जरूरी है। व्हाट्सएप पर Two-step verification ऑन करके बी बचाव किया जा सकता है। फोन में एंटी-वायरस ऐप इंस्टॉल करके भी आप खुद को बचा सकते हैं। अगर आप ऐसी किसी जालसाजी में फंस गए हैं तो तुरंत अपने बैंक को कॉल करके पासवर्ड चेंज करवाएं।