Dharma Sansad In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेतृत्व में धर्म संसद आयोजित किया गया। इस आयोजन में अयोध्या, काशी और मथुरा समेत पूरे देश के साधु-संत शामिल हुए। इस आयोजन में सात महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। ये प्रस्ताव हिंदू समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों जैसे हिंदू राष्ट्र की स्थापना, लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई और सनातन धर्म की रक्षा पर केंद्रित हैं।
धर्म संसद में फैसला किया गया कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद मुस्लिम इलाकों में मंदिरों और हिंदुओं की सुरक्षा के लिए अपना कार्यालय खोलेगा। बता दें, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पहलगाम में हुए आतंकी हमले जैसे कृत्यों को रोकना है।
धर्म संसद में पास हुए 7प्रमुख प्रस्ताव
1. हिंदू राष्ट्र की स्थापना
धर्म संसद में मौजूद सबकी सहमति से हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस हमले के तहत आतंकियों ने कथित तौर पर धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया। इसलिए इस तरह के अपराध को रोकने के लिए हिंदू राष्ट्र की स्थापना जरूरी है। हिंदू राष्ट्र की स्थापना से हिंदू समाज को सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।
2. सनातनी हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत
धर्म संसद में हिंदू समाज की सहायता के लिए एक सनातनी हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इस हेल्पलाइन नंबर का उद्देश्य हिंदुओं को आपात स्थिति में सहायता प्रदान करना है। साथ ही, सनातन धर्म से संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
3. मुस्लिम बहुल इलाकों में सनातन कवच कार्यालय
धर्म संसद में धर्म संसद में एक बड़ा फैसला लिया है। परिषद ने कहा है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में ‘सनातन कवच’ नाम से कार्यालय खोला जाएगा। इन कार्यालयों का उद्देश्य उन क्षेत्रों में रहने वाले हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
4. लव जिहाद के खिलाफ चलाएंगे अभियान
धर्म संसद में लव जिहाद को रोकने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का प्रस्ताव बी पारित हुआ। इस अभियान के तहत मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू लड़कियों से शादी को रोकने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। बता दें, उत्तर प्रदेश में पहले से ही लव जिहाद विरोधी कानून लागू है। लेकिन अब इस अभियान के जरिए इस कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा।