India-Pakistan Tension: 1947, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों में भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के सैन्य और आर्थिक ढांचे को कमजोर करने के लिए कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें एयरबेस, रिफाइनरियां, फ्यूल डिपो और हाई-राइज़ इमारतें शामिल थीं। इन हमलों का मुख्य उद्देश्य दुश्मन की सैन्य ताकत, आपूर्ति व्यवस्था और मनोबल को कमजोर करना था।
रिफाइनरियां: ईंधन आपूर्ति की रीढ़
रिफाइनरियां सेना को ईंधन उपलब्ध कराती हैं। 1971में भारतीय वायुसेना ने अट्टक रिफाइनरी पर हमला किया, जिससे वहां भीषण आग लग गई और पाकिस्तान की फ्यूल सप्लाई पर सीधा असर पड़ा। इससे भारतीय वायुसेना को दिशा निर्धारण में भी मदद मिली।
एयरबेस और एयरपोर्ट: हवाई ताकत पर सीधा प्रहार
1965और 1971के युद्धों में भारतीय वायुसेना ने सरगोधा, तेजगांव और कुर्मिटोला जैसे अहम पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया। इन हमलों ने पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तान की वायु शक्ति को 48घंटों में लगभग समाप्त कर दिया।
हाई-राइज़ इमारतें: प्रतीकात्मक ठिकानों पर हमले
कुछ इमारतें शहरी इलाकों में सैन्य कमांड सेंटर या प्रशिक्षण स्थलों के रूप में इस्तेमाल होती हैं। 2019के बालाकोट हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर को इसी प्रकार के ठिकाने के रूप में निशाना बनाया गया, हालांकि इससे हुआ भौतिक नुकसान सीमित था।
फ्यूल डिपो: सैन्य नसों पर करारा वार
1971में भारतीय वायुसेना ने चटगांव और नारायणगंज के फ्यूल डिपो पर हमला किया। साथ ही कराची के केमारी ऑयल टैंकर पर हमले के बाद एक हफ्ते तक आग जलती रही, जिससे पाकिस्तान की 75%फ्यूल सप्लाई ठप हो गई।
रणनीतिक लक्ष्यों का चुनाव: सैन्य, आर्थिक और मानसिक दबाव
इन हमलों का उद्देश्य सिर्फ सैनिक ठिकानों को नष्ट करना नहीं था, बल्कि आर्थिक और मानसिक दबाव भी बनाना था। कराची पोर्ट पर हमले से पाकिस्तान के व्यापार पर बड़ा असर पड़ा, वहीं एयरबेस और प्रतीकात्मक ठिकानों पर हमलों से मनोबल गिराने की रणनीति अपनाई गई।