अकोला। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को बर्बाद कर रख दिया था। उनकी सरकार थी तब देश अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें नंबर था। अब हम 5वें नंबर आ गए हैं। आप तीसरा मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीजिए वह इस देश को तीसरे नंबर पर ले जाएंगे|
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने देश को अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान पर छोड़ दिया था। पीएम मोदी इसे 5वें नंबर पर ले आए। अगर आप उन्हें तीसरी बार पीएम बनाएंगे, तो वह भारत को तीसरे स्थान पर लेकर आ जाएंगे।
कांग्रेस करती थी वोटबैंक की राजनीति
अमित शाह ने कहा कि जब सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार थी, तो पाकिस्तान हर दिन हमले करता था। वोटबैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। जब बीजेपी की सरकार बनी और 10 दिन के अंदर पुलवामा और उरी हमले का बदला पीएम मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर लिया। हमने आतंकियों को खत्म किया है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र से नक्सलवाद का खात्मा किया है।