नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए लद्दाख से ताशी ग्यालसन को टिकट दिया है। इस सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है। नामग्याल का टिकट कटना चौंकाता है, क्यों कि वह भाजपा के स्टार सांसदों में से एक हैं। धारा 370 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर चर्चा के दौरान दी गई उनकी स्पीच ने विपक्ष को हैरान कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को उनकी स्पीच ने काफी प्रभावित किया था।
इन तीन नामों पर चल रही चर्चा
लद्दाख सीट से तीन नेताओं के नाम की चर्चा चल रही थी। मौजूदा सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, एलएएचडीसी लेह के मुख्य कार्यकारी पार्षद एडवोकेट ताशी ग्यालन और स्टैजिन लाकपा तीनों ही नाम केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजे गए थे। आज भाजपा ने ताशी ग्यालन के नाम पर मुहर लगाकर इन चर्चाओं को समाप्त कर दिया है।