नई दिल्ली। सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उजियारपुर में लोकसभा क्षेत्र में अपने सहयोगी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के लिए चुनाव प्रचार किया। जनता को संबोधित करते हुए अमिता शाह ने नित्यानंद राय को अपना जिगरी बता दिया। उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय मेरा जिगरी है। आप इसको जिताओ में इसे बड़ा आदमी बना दूंगा।