नई दिल्ली। दिल्ली की सातों सीटों पर छठे चरण में 25 मई (कल) मतदान होना। दिल्ली की पूर्व सीएम दिवगंत शीला दीक्षित के बेट संदीप दीक्षित ने मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। दरअसल, पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि शीला दीक्षित की विचारधारा जरूर अलग थी, लेकिन मैं व्यक्तिगत तौर पर उनका बहुत सम्मान करता हूं। पीएम मोदी के इसी अंदाज की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा कि राजनीति में शिष्टाचार बहुत जरूरी है।