– भारत-इंग्लैंड के बीच आज T20 WC 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच
– इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
– गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड का मैच
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड टीम से 2 साल पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
साल 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। अब भारत की नजरें इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता करने के साथ ही फाइनल में एंट्री करने पर है। दोनों टीमों के बीच भारत-इंग्लैंड के बीच चार बार भिड़ंत हो चुकी है,जिसमें भारत और इंग्लैंड दोनों ने 2-2 मैच जीते है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड
फिलिप साल्ट,जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन,सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले।
गयाना में बारिश की वजह से रोका गया मैच
गयाना में एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दे दी है। भारत-इंग्लैंड मैच को बीच में रोकना पड़ा है। आठ ओवर के खेल तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की जोड़ी मौजूद हैं।
सूर्यकुमार ने जड़ा गगनचुंबी छक्का
पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्या ने शानदार छक्का जड़ा। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 65 रन रहा। रोहित (37) और सूर्या (13) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन रहा। सूर्यकुमार यादव (5) और रोहित शर्मा (35) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
ऋषभ पंत सस्ते में हुए आउट
40 रन के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट गंवाया। सैम करन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों पंत को कैच आउट कराया। इस दौरान पंत 6 गेंद का सामना करते हुए 4 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित-पंत की जोड़ी पारी संभालने में जुटी
पारी के चौथे ओवर में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। पंत-रोहित की जोड़ी पारी को संभालने में जुटी है। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन रहा। रोहित (16) और ऋषभ (2) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
विराट कोहली को रीस टॉपली ने किया बोल्ड
19 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा। रीस टॉपली ने कोहली को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड किया। इस दौरान कोहली 9 गेंदों में 9 रन बनाकर ही आउट हुए। कोहली का सेमीफाइनल मैच में भी बल्ला खामोश रहा।
तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/1 रहा।
कोहली ने जड़ा पारी का पहला छक्का
विराट कोहली ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा।
दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। दो ओवर के खेल तक भारत ने बिना किसी विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं। दूसरे ओवर में कुल 5 रन आए। रोहित ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाया। कोहली ने भी अपना खाता खोल लिया है।
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले ओवर में बिना किसी विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (0) और रोहित शर्मा (5) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।