अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। वह ट्रेलर के कुछ सीन को पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ कई यूजर्स को अक्षय कुमार की एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है। फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को हंसाने के लिए एकदम तैयार हैं। ट्रेलर पर यूजर्स क्या कुछ कह रहे हैं आइए इस खबर में जानते हैं।
साजिद नाडियावाला के निर्देशन में बन रही फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर फिल्मों के जानकार जोगिंदर तुतेजा ने लिखा है ‘हाउसफुल 5 का ट्रेलर बिल्कुल वैसा ही मनोरंजक है जैसा हाउसफुल फ्रैंचाइज से उम्मीद है। इसमें बिना रुके ‘ज्यादा मत सोचो’ जैसा मनोरंजन शामिल है।’एक यूजर ने ट्रेलर पर रिएक्शन देते हुए डायलॉग की तारीफ की है। उन्होंने ट्रेलर में अक्षय कुमार की एक्ट्रिंग की तारीफ करते हुए लिखा है उनकी एक्टिंग बहुत अच्छी है। उनके डायलॉग अच्छे हैं। अक्षय कुमार वापस आ रहे हैं।एक और यूजर ने लिखा है ‘बहुत अच्छा ट्रेलर है। मनोरंजन से भरपूर। अक्षय कुमार की कॉमेडी अच्छी है। छोटी बच्ची हो क्या मेम बहुत अच्छा है।’एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है ‘हम आपको याद कर रहे हैं अक्षय कुमार। आखिरकार कॉमेडी का बादशाह आ गया।’एक यूजर ने अक्ष्य कुमार के साथ बंदरों वाला वीडियो शेयर किया है और लिखा है ‘हाउसफुल 5 के लिए पुरानी यादों वाला एंगल काम कर जाएगा। हाउसफुल 5 के ट्रेलर का यह सबसे अच्छा सीन है।’एक यूजर ने अक्षय कुमार की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और लिखा है ‘कॉमेडी के मामले में अक्षय कुमार को कोई नहीं हरा सकता है।’