Guwahati : गुवाहाटी के स्वागता स्क्वायर कॉम्प्लेक्स में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में आग लगने के चलते हरकंप सा मच गया। आग की लपेटे इतनी तेज है कि इस घटना के अभी तक कुल 33 घंटे हो चुके है, लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी है उसमें एसबीआई का जोनल कार्यालय, कमर्शियल ब्रांच, प्रीमियम बैंकिंग ब्रांच और शॉपिंग मॉल ‘सोहम एम्पोरिया’ है। वहीं बात अगर आग बुझाने की कोशिशों की करें तो अब तक 25 से अधिक फायर टेंडर आग बुझाने में लगे हैं।
इतना ही नहीं आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना, भारतीय सेना और गुवाहाटी रिफाइनरी के जल टेंडर भी मदद के लिए आए। एनडीआरएफ को उच्च तकनीक वाले स्मोक रिडक्शन मशीन के साथ बुलाया गया है और गुवाहाटी के अलावा मोरिगांव, कामरूप और नलबाड़ी जिलों से भी फायर टेंडर भेजे गए।
भवन की छठी मंजिल पर अभी भी लगी है आग
घटना के 33 घंटे के बाद भी आग भवन की छठी मंजिल पर लगी हुई है। बता दें कि आग का आरंभ दूसरी मंजिल पर शॉपिंग मॉल के गोदाम से हुआ, जहां बहुत सारे जलने वाला सामान और कपड़े रखे थे। वहीं भवन के पीछे के हिस्से में भी आग फैली है, लेकिन निर्माण के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन न होने के कारण फायर टेंडर वहां नहीं पहुंच पा रहे।
घटना के 33 घंटे के बाद भी आग भवन की छठी मंजिल पर लगी हुई है। बता दें कि आग का आरंभ दूसरी मंजिल पर शॉपिंग मॉल के गोदाम से हुआ, जहां बहुत सारे जलने वाला सामान और कपड़े रखे थे। वहीं भवन के पीछे के हिस्से में भी आग फैली है, लेकिन निर्माण के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन न होने के कारण फायर टेंडर वहां नहीं पहुंच पा रहे।
अभी तक कितना नुकसान
हालांकि अब तक केवल एक फायरफाइटर मामूली चोट के साथ अस्पताल में भर्ती हुआ। आग फैलने से रोकने के लिए तुरंत सुरक्षा और निकासी प्रक्रियाएं लागू की गईं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि प्रभावित मंजिलों को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन विस्तृत मूल्यांकन तब किया जाएगा जब आग पूरी तरह काबू में आए।
हालांकि अब तक केवल एक फायरफाइटर मामूली चोट के साथ अस्पताल में भर्ती हुआ। आग फैलने से रोकने के लिए तुरंत सुरक्षा और निकासी प्रक्रियाएं लागू की गईं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि प्रभावित मंजिलों को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन विस्तृत मूल्यांकन तब किया जाएगा जब आग पूरी तरह काबू में आए।

