अमेरिका। अमेरिका के साथ तनाव के बीच वेनेजुएला की राजधानी कराकास में शनिवार तड़के अचानक दहशत का माहौल बन गया, जब शहर के कई इलाकों में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात करीब 2 बजे (GMT 6 बजे) कम से कम सात जोरदार धमाके सुनाई दिए, वहीं आसमान में नीची उड़ान भरते विमानों की आवाज भी लोगों ने सुनी। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है।
अमेरिकी अधिकारियों ने सीबीएस न्यूज को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर वेनेजुएला के भीतर कई ठिकानों पर हमले किए गए हैं। इनमें सैन्य ठिकाने भी शामिल हैं। शनिवार तड़के ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार के खिलाफ अपनी कार्रवाई और तेज कर दी।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कथित हमले के तुरंत बाद एक बयान में कहा कि वेनेज़ुएला ने अमेरिका के “मिलिट्री हमले” को खारिज कर दिया है। रॉयटर्स के मुताबिक, बयान में कहा गया अमेरिका के हमले का मकसद वेनेज़ुएला के तेल और मिनरल पर कब्जा करना है।
हालांकि, उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं। यह बयान ऐसे समय आया है, जब पिछले कुछ हफ्तों से वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य दबाव बढ़ता जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने मादुरो पर ड्रग कार्टेल चलाने का आरोप लगाया है और कहा है कि वह क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के प्रयास तेज कर रहा है। वहीं मादुरो ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि उनका ड्रग तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है।
कराकास में धमाकों की खबरें ऐसे समय सामने आई हैं, जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कैरेबियन सागर में अमेरिकी नौसेना का एक टास्क फोर्स तैनात किया है और वेनेजुएला के खिलाफ जमीनी हमलों की संभावना भी जताई है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ट्रंप ने बीते सोमवार को दावा किया था कि अमेरिकी बलों ने कथित तौर पर ड्रग तस्करी में इस्तेमाल होने वाले एक डॉकिंग एरिया को नष्ट कर दिया है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह कार्रवाई अमेरिकी सेना ने की या CIA ने, और न ही सटीक स्थान का खुलासा किया।

