बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली बरुआ शुक्रवार देर रात गुवाहाटी के जू रोड इलाके में हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे द गुवाहाटी एड्रेस होटल के सामने हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, डिनर के बाद कपल होटल के रेस्टोरेंट से बाहर निकला था। उसी दौरान सड़क पार करते समय यह हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार करते समय दोनों को टक्कर मार दी। बाइक गुवाहाटी के चांदमारी इलाके की तरफ से तेज गति में आ रही थी।
टक्कर के बाद एक्टर और उनकी पत्नी को चोटें आईं। बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही गीतानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बाइक सवार को इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। विद्यार्थी और उनकी पत्नी का भी इलाज कराया गया।
घटना के बाद आशीष विद्यार्थी सुरक्षित हैं
हालांकि, इस घटना के बाद आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी सुरक्षित हैं। शनिवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर उनकी पत्नी रूपाली को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है।
विद्यार्थी ने कहा कि उन्हें केवल हल्की चोट आई है और वह बिना किसी परेशानी के चल-फिर, बोल और खड़े हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने बाइक सवार के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस से बात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि बाइक सवार को होश आ चुका है।
अपने वीडियो में आशीष विद्यार्थी ने यह भी कहा कि कृपया यह वीडियो शेयर करें ताकि लोगों को पता चले कि हम ठीक हैं। आपकी शुभकामनाएं हमारे साथ हैं। हमारा परिवार और अपने लोग हमारे पास हैं और अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी स्टाफ हमारी बहुत अच्छी देखभाल कर रहा है। मैं बस धन्यवाद कहना चाहता हूं।
विद्यार्थी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है आशीष विद्यार्थी का फिल्मों का करियर चार दशक से भी ज्यादा लंबा है। उन्होंने 11 से अधिक भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। करियर की शुरुआत उन्होंने 1986 में कन्नड़ फिल्म आनंद से की थी। हिंदी सिनेमा में उन्हें 1994 की फिल्म द्रोहकाल से पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें 1995 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
विद्यार्थी को उनके विलेन और कैरेक्टर रोल के लिए जाना जाता है। 1942: ए लव स्टोरी, वास्तव, कहो ना… प्यार है, बर्फी और हैदर जैसी फिल्मों में उनके एक्टिंग की काफी तारीफ हुई।
एक्टर के अलावा विद्यार्थी मोटिवेशनल स्पीकर और फूड-ट्रैवल व्लॉगर भी हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर असम और पूर्वोत्तर के अलग-अलग इलाकों के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। उनके चैनल पर इस समय करीब 24 लाख सब्सक्राइबर हैं।

