Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली सूची जारी की है। इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। चुनाव आयोग ने अभी तक चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस घोषणा से चुनावी मैदान में उतारे जाने वाले प्रत्याशियों का खाका साफ हो गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों की पहली लिस्ट की जारी l आप वरिष्ठ नेता @AapKaGopalRai जी की प्रेस वार्ता l LIVE https://t.co/Jm5UOPmW9I
— AAP (@AamAadmiParty) November 21, 2024
आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, और रोहतास नगर से सरिता सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता जी, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन को भी टिकट दिया है।
राजनीतिक दलों में दल-बदल की हलचल
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राज्य में नेताओं का दल-बदल जारी है। हाल ही में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कैलाश गहलोत ने भाजपा जॉइन की, जबकि भाजपा के पूर्व नेता अनित झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा, भाजपा के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने भी AAP का दामन थाम लिया। तंवर तीन बार विधायक और तीन बार काउंसलर रह चुके हैं।