Arvind Kejriwal Big Announcement Ahead Delhi Election: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा चुके हैं। वह वोटरों को लुभाने के लिए वादे पर वादे किए जा रहा हैं। अब इसी कड़ी में उन्होंने एक औऱ बड़ी घोषणा की है। उन्होंने दिल्लीवासियों को 24 घंटे साफ पानी देने का वादा किया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब हमने दिल्ली की कमान संभाली थी। उस वक्त 50 से 60 फीसदी पानी टैकर्स में आता था लेकिन, दस साल के बाद 87 फीसदी घरों में पाइपलाइन की पानी सप्लाई होती है।
24 घंटे साफ पानी देने का वादा
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पूरी दिल्ली में साफ पानी नहीं है। दिल्ली के नल में भी साफ पानी है। उन्होंने कहा कि साफ पानी सप्लाई करने की शुरुआत राजेंद्र नगर से हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। अब मेरा मसकद है 24 घंटे आपके नल मे साफ पानी आए। फिर चाहे तीसरी या चौथी मंजील क्यों ना हो , आज इसकी शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में मैंने साफ पानी देने का वादा किया था लेकिन वो नहीं हो पाया। 2025 तक हर घर में साफ पानी पहुंचेगा।
केजरीवाल पहले भी कर चुके हैं ऐलान
इससे पहल अरविंद केजरीवाल महिलाओं को 2100 रुपए देने का ऐलान कर चुके हैं। फिलहाल महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीने दिए जा रहा है। साथ ही उन्होंने 60 साल के ऊपर बुजुर्गों को मुफ्त में इलाज करने का वादा किया था। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर फिर चुनाव जीतकर आए , तो दलित बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। बता दें चुनाव करीब देखते हुए केजरीवाल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए वादे कर रहे हैं।