Haryana :मूकबधिर बच्चों को स्कूल ले जा रहे एक ऑटो को शुक्रवार करीब साढ़े आठ बजे एक तेज रफ्तार सकोडा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि ऑटो में बैठे चार बच्चे व चार महिला अध्यापक के साथ एक साहायक महिला व ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर नए बस अड्डे से लघु सचिवालय की ओर जाने वाले रोड पर अकाशवाणी केंद्र के सामने हुई। टक्कर में घायलों को राहगीरों ने बाहर निकाल कर डायल 112 की टीम को सूचना दी और एंबुलेंस के माध्यम से लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में भेजा गया। जहां सभी का उपचार जारी है, उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ. गुंजन ने बताया कि एक बच्चे व ऑटो चालक की हालात नाजुक है। वहीं टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से भाग गया, जिसे कुछ आगे छोड़कर भाग गया। खड़ी मिली कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।