दिल्ली। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने सोमवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली जिले में नशामुक्ति अभियान की प्रगति और रणनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। कैबिनेट मंत्री ने दिल्ली पुलिस और ड्रग्स कंट्रोल विभाग को अन्य विभागों के सहयोग से नशे से प्रभावित पॉकेट्स और क्लस्टर्स को नशा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे एरिया पूरी दिल्ली के लिए मॉडल बनेंगे। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि वह ऐसे क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे।
रविन्द्र इन्द्राज ने निर्देश दिए कि दिल्ली पुलिस, नशे से प्रभावित पॉकेट्स और क्लस्टर्स में नशे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। पुलिस विभाग नशे के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बीट अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे। साथ ही, चयनित डार्क स्पॉट्स की सूची साझा करे और वहां सघन निगरानी करे।
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग नशे की रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन, वालन्टियर्स और एनजीओ के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये। यूथ आइकन और अभिभावकों के सहयोग से युवाओं और किशोरों को नशे से दूर रखने के प्रयास करे।
रविन्द्र इन्द्राज ने छात्रों को नशे से बचाने हेतु स्कूल-कॉलेज परिसरों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और इसकी सख्ती से निगरानी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन इसे लेकर गंभीर प्रयास करें। शैक्षणिक संस्थान अपने परिसरों में ‘नशा मुक्ति क्लब’ बनाएं और ‘ड्रग फ्री कैंपस’ घोषित करें।
समाज कल्याण मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे ‘नशामुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत दिल्ली को नशामुक्त बनाने और पुनर्वास सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करने और ‘ड्रग फ्री दिल्ली-ड्रग फ्री भारत’ लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में विकसित दिल्ली संकल्प को पूरा करने के लिए नशा मुक्त दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने मेडिकल स्टोर्स और अन्य दुकानों पर नशीले उत्पादों की बिक्री पर विशेष निगरानी रखने और सार्वजनिक स्थलों जैसे पार्कों व टॉयलेट्स में नशे के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ड्रग इंस्पेक्टर और समाज कल्याण अधिकारियों ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में अभियान की प्रगति की जानकारी दी।
*********