पुणे। सड़क दुर्घटना में दो लोगों को लग्जरी कार से कुचलने वाले नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल बोर्ड से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने जमानत देते हुए नाबालिग आरोपी के सामने 6 शर्ते भी रखीं। इनमें एक शर्त 15 दिनों तक यातायात पुलिस के साथ काम करने की है। 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी स्पोर्ट्स कार शराब के नशे में चला रहा था। इस दौरान उसने 2 बाइक सवाल को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई।