नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अदाणी और अंबानी का नाम लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह रोज सुबह उठकर अदाणी और अंबानी का नाम लेते थे, लेकिन अब चुनाव के समय एकदम शांत हो गए। उनके पास इन उद्योगपतियों से कितना पैसा आया है। पीएम मोदी के हमले के बाद प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के बचाव के लिए सामने आई हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी भाषण में कह रहे हैं कि राहुल गांधी अदाणी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। राहुल गांधी अदाणी को लेकर रोज खुलासे करते हैं। पीएम मोदी की सरकार ने इन उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए हैं। किसान रोज मर रहा है, लेकिन उनका एक रुपया माफ नहीं किया है।